Kon ho tum (#DesiLovePoint )

कौन हो तुम........ 

​तुम्हारी मन मोहक मुस्कान
​तुम्हारे नैना हैं तीर कमान
​नितम्बों पर ढला
​दुपट्टा सुनाता है
​तुम्हारी सांसों की
​मध्यम और
​तीव्र तान
​ललाट पर झूलती
​लट मन में
​उतारे बिच्छू एक
​हजार
​मूँगे से अधरों  पर
​गुलाबी गुलाबी
​मुस्कान
​गज गामिनी
​सी गर्दन तुम्हारी
​हंसिनी शरमाए
​कमरिया की
​लचक
​बेल अंगूरों
​क़ो देती मात
​कदमों की अदा
​धरा का चीर कर
​कलेजा
​अंबर तक जाए
​रचयिता भी
​ललचाये .....

No comments:

Post a Comment

सबसे बढ़िया बैटरी "बैकअप

जो लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के लिए  रात भर जागता है वही लड़का बता सकता है की सबसे बढ़िया बैटरी  "बैकअप" वाला मोबाइल कौन सा  है!!!!!